सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल के बुधवार को वार्ड नंबर 18 स्थित बस स्टैंड के पास 'मां कैंटीन' का शुभारंभ आज हुआ है। सिलीगुड़ी नगर निगम डिप्टी मेयर रंजन सरकार, निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया, मेयर परिषद मुन्ना प्रसाद, माणिक डे और वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने फीता काटकर कैंटीन का उद्घाटन किया।
मालूम हो कि इस मां कैंटीन में 5 रुपया में चावल, दाल, सब्जियां और अंडे दिए जायेंगे। यह सेवा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से उपलब्ध होगी। जहां पर 300 से ज्यादा लोग दोहपर का खाना खा सकेंगे। इधर, मां कैंटीन के खुलने के साथ ही खाने वालों की लंबी कतारें देखी गई।
इस दिन डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि शहर के कई स्थानों पर मां कैंटीन चल रही है। माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ऐसी एक कैंटीन हो, ताकि लोगों को अच्छा खाना मिल सके। जल्द ही अस्पताल इलाके में एक अच्छी जगह देखर केंटिंग खोली जाएगी।