सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी को मादक मुक्त रखने के लिए पुलिस ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान चला रही है। करोड़ों रूपये से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है। लोगों में मादक पदार्थ के विषय में जागरूक करने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ ही जागरूक करना भी शुरू की है।
इसलिए आज अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत सभी थानों की तरफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर के निर्देश पर आज माटीगाड़ा, प्रधान नगर, भक्ति नगर, सिलीगुड़ी, एनजेपी और बागडोगरा थाना के पुलिस अधिकारियों ने रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। इस दौरान स्कूली बच्चों और स्वंय सेवी संस्था ने हाथों में तख्तियां लेकर मादक के विषय में समाज को जागरूक किया। रैली में खुद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर भी शामिल हुए।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि मादक के विरूद्ध पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर खास करके स्कूल और कॉलेज के बच्चो को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है।
उन्होंने आगे कहा कि नशे की दलदल में खास करके स्कूल और कॉलेज के बच्चों को फंसाया जा रहा है। इसलिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसके तहत स्कूल और कॉलेज में पुलिस कैंप करके बच्चों को जागरूक किया जायेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का जागरूकता रैली
26
Jun
Jun