SMPS डिवाइस के अंदर छिपाकर रखे सोने की तस्करी की योजना विफल, 61 लाख रुपये का सोना जब्त

सिलीगुड़ी,5 नवंबर (नि.सं.)। कंप्यूटर के एसएमपीएस डिवाइस के अंदर विदेशी सोने के बिस्कुट को छिपाकर तस्करी करने के लिए ट्रेन से ले जाए जा रहे थे, लेकिन सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डीआरआई टीम ने तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा कर दिया। जी हां,शनिवार रात को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कंचनकन्या ट्रेन से डीआरआई ने सोने की तस्करी करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम फुब छिरिंग (50) और अमजथ खान (33)है। फुब छिरिंग भूटान का और अमजथ खान तमिलनाडु का रहने वाला बताया गया है।


जानकारी मिली है कि बैंकॉक से भूटान में विदेशी सोना लाया गया था। यहां से इंडो-भूटान बॉर्डर पार कर अलीपुरद्वार से कोलकाता गामी कंचनकन्या ट्रेन से सोना की तस्करी करने के लिए फुब छिरिंग और अमजथ खान रवाना हुए थे। लेकिन इससे पहले डीआरआई की टीम स्टेशन पर पहुंच गई। इसी बीच ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची वैसे ही डीआरआई की टीम ने ट्रेन में अभियान चलाया और फुब छिरिंग और अमजथ खान को संदेह का आधार पर रोका। इसके बाद तलाशी के दौरान डीआरआई को दोनों के पास एक बैंग के अंदर एक कंप्यूटर एसएमपीएस डिवाइस मिली। डीआरआई की टीम ने इस डिवाइस के अंदर से 10 पीस सोने के बिस्किट बरामद किए। जिसका कुल वजन 1 किलो है। जिसकी बाजार मूल्य 61 लाख 11 हजार रूपये आंकी गई है। वहीं, दोनों आरोपियों के पास से दो आई फोन भी बरामद की गई है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है,जहां बरामद सोना एक करोड़ों रूपये यानी कि कमर्शियल क्वांटिटी नहीं होने के कारण आरोपियों को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका शर्त और बेल बाउंड पर मंजूर कर कर ली। न्यायाधीश ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए दोनो आरोपी को 15-15 हजार रूपये का बेल बाउंड जमा करवाने के साथ ही प्रत्येक सप्ताह में एक दिन इंक्वायरी ऑफिसर के साथ मुलाकात करने का निर्देश दी है। डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *