सिलीगुड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से आज क्रांतिकारी खुदीराम बोस का आत्म-बलिदान दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि महज 18 साल की उम्र में खुदीराम बोस देश को ब्रिटिश शासन से बचाने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। भारत के वीर सपूत खुदीराम बोस का आज 114वां आत्म-बलिदान दिवस है। कई इतिहासकारों ने खुदीराम बोस को देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे कम उम्र के शहीद का नाम दिया है।
सिलीगुड़ी नगर निगम ने युवा क्रांतिकारी के आत्म-बलिदान दिवस पर सिलीगुड़ी मल्लागुड़ी मोड़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दिन क्रांतिकारी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, चयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती के साथ – साथ मेयर परिषद और निगम के अधिकारी मौजूद थे।

