नक्सलबाड़ी, 19 जनवरी(नि.सं.)। समाजसेवी विद्युत दास के पहल पर गरीब बच्चों के साथ पिकनिक का आयोजन किया गया। रविवार को विद्युत ने नक्सलबाड़ी के रथखोला में 700 गरीब बच्चों और बुजुर्गों के साथ पिकनिक मनाया। नक्सलबाड़ी के रथखोला टुकरियाझार वन विभाग संलग्न मैदान में पिकनिक का आयोजन किया गया था। इस दिन गरीब बच्चों के अलावा वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे।
समाजसेवी विद्युत दास ने कहा कि नये साल में गरीब बच्चे पिकनिक पर नहीं जा पाते हैं। उन्हें खुश रखने के लिए यह पहल की गई। पिछले 11 वर्षों से पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन बच्चे खाना-पीना, संगीत बजाना और खेल-कूद का लुफ्त उठाया। भोजन के अलावा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। साथ ही सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।