सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (नि.सं.)। तृणमूल युवा कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर गलत प्रचार फैलाने का आरोप लगा कर भाजयुमो की तरफ से साइबर क्राइम थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है।
गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगा कर बाइक रैली निकाली। आरोप है कि इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिषेक बनर्जी की तस्वीर की जगह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की तस्वीर लगा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
तृणमूल कांग्रेस द्वारा इस गलत प्रचार के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आज तृणमूल युवा कांग्रेस के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। भाजयुमो के अध्यक्ष कंचन देवनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक फेसबुक पेज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष की तस्वीर अपलोड कर गलत प्रचार किया जा रहा है। भाजयुमो ने इस मामले की जांच की मांग की है।
इधर, बाइक रैली में अभिषेक बनर्जी की तस्वीर प्रयोग करने के आरोपों को गलत ठहराते हुए दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि “उस दिन एक टोटो चालक ने ज्यादा उत्साहित होकर यह काम किया था। उस टोटो चालक व तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसी भूल दोबारा न दोहरायी जाये”। दिलीप घोष की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के संबंध में रंजन सरकार ने साफ कहा कि “हमारे पास न तो इतना समय है और न ही ऐसी मानसिकता”।