सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की एसओजी और भक्तिनगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस की संयुक्त अभियान चलाकर डेढ़ किलो ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार युवक का नाम दिनबंधु बर्मन (27) है। वह खोड़ीबाड़ी का निवासी है। आरोपित के पास से पुलिस ने बाइक भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और भक्तिनगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने बीती रात गुप्त सुचना पर NH-10 स्थित इंदिरा गांधी मैदान के पास अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध एक बाइक को रोका। भक्तिनगर थाना के आईसी की मौजूदगी में बाइक सवार की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के पीठ पर लटके बैग से पुलिस को दो पैकेट से डेढ़ किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दिनबंधु बर्मन को दबोच लिया और तस्करी में इस्तेमाल की गई हाई-स्पीड बाइक को भी जब्त कर लिया है। आज आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

