सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत शहीद नगर मोड़ इलाके से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाना पुलिस ने बीती रात संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम प्रदीप प्रसाद और एमडी शमशुल है। ये दोनों नगर निगम के चार नंबर वार्ड के निवासी है।
एसओजी के अनुसार उसकी टीम को खबर मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के पास शहीद मोड़ इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद एसओजी की टीम ने भक्ति नगर थाने की मदद से शहीद मोड़ के पास अभियान चलाया। इस दौरान WB 74B E3883 नंबर की एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को शक के आधार पर रोका गया। जब दोनों की तलाशी ली गयी तो उसके स्कूटी के डिक्की से ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
जिसका वजन 275 ग्राम था। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य 40 लाख रूपये के आंकी गई है। जिसके बाद दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।