एसओजी ने मालदा से पुष्पा के साथी किंगपिंग को गिरफ्तार कर लाई सिलीगुड़ी, आज अदालत में हुई पेशी

सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। मालदा से सिलीगुड़ी में मादक का कारोबार चला रहे मुख्य सरगना को आखिरकार मेट्रोपॉलिटन के हाथ लग गयी है। परदे के पीछे से प्यादे को सहारे मादक का कारोबार चलाने वाले मास्टर माइंड का चेहरा पहली बार सामने आया है। मालदा से मादक कारोबार चलाने वाले किंगपिंग जगदीश मंडल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लायी है।


आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।आरोपी जगदीश मंडल पेशे से फल व्यवसायी है। मालदा में वह ठेला पर फल बिक्री करता है, लेकिन इस फल व्यवसाय की आड़ में वह ब्राउन शुगर की तस्करी करता था।

उल्लेखनीय है कि गत 9 अक्टूबर को एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने माटीगाड़ा के साधन मोड़ स्थित एक घर में संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थ का कारोबार चलाने वाली पुष्पा गिरोह का पर्दाफाश करते 6 किया था। अभियान में गिरोह का मुख्या पुष्पा मंडल और उसका पति राजू मंडल और बेटा दींपकर मंडल भी पकड़ा गया था। वहीं, इसके साथ ही मालदा से पुष्पा को मादक पदार्थ देने पहुंची आरती देवी, भारत मंडल और विनोद प्रसाद भी गिरफ्तार किये गए थे। जिसके बाद सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर लिया। उसके बाद सभी से अलग-अलग पूछताछ के दौरान जगदीश मंडल का नाम सामने आया।


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जगदीश मंडल ही मालदा से मादक पदार्थ उनके पास भेजता था। सिलीगुड़ी में मादक पदार्थ के कारोबार का नेटवर्क जगदीश और पुष्पा मिलकर चलाते थे। इसी आधार पर एसओजी ने मालदा में बुधवार को अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जगदीश मंडल को दबोच लिया। आज एसओजी माटीगाड़ा थाना की सहयोगिता से आरोपी जगदीश मंडल को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया और न्यायाधीश से रिमांड की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *