सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाना ने संयुक्त अभियान चलाकर मादक तस्करी का खुलासा किया है। बीती रात इसका खुलासा करते हुए एसओजी और भक्ति नगर थाना ने पीसी मित्तल बस स्टैंड से मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम विजय साहनी, मंगलू शेख और अभिषेक मल्लिक है।
जानकारी के मुताबिक मालदा कालियाचक से मंगलू शेख एक ट्रेन से एनजेपी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। इसके बाद भक्तिनगर थाना अंतर्गत का रहने वाला विजय साहनी अपने ऑटो लेकर मादक डिलीवरी करने वाले मंगलू शेख को लेकर पीसी मित्तल पहुंचा। इससे पहले की दोनों ब्राउन शुगर डिलीवरी करता, इसकी भनक एसओजी को मिल गई। जिसके बाद एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर तलाशी ली।
इस दौरान मंगलू शेख के पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।इसके बाद प्राथमिक जांच में एसओजी को पता चला कि ऑटो चालक विजय साहनी और उसका साथी अभिषेक मल्लिक इस तस्करी कांड का मिडिल मैन है। फिलहाल पुलिस ने 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ डिलीवरी मैन मंगलू शेख, विजय और अभिषेक मल्लिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज तीनों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।