सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने बीती रात एक घर में संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम कल्पना राय (36) है। मिली जानकारी के अनुसार, कल्पना राय प्रधान नगर अंतर्गत हिमकोर्स भवन स्थित अपने घर से प्रतिबंध कफ सिरफ का खरीद-बिक्री का कारोबार करती आ रही थी।
घर के अंदर से चल रहे इस धंधे की जानकारी किसी को नहीं थी। इसी का फायदा उठाकर कल्पना राय बड़े आराम से पिछले लंबे समय से चंपासारी, देवीडांगा और मिलनमोड़ संलग्न इलाके में मादक पदार्थ का कारोबार कर रही थी। इस बीच इसकी भनक एसओजी को लग गई। जिसके बाद बीती रात एसओजी और प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने संयुक्त रूप से इस हिमकोर्स भवन संलग्न इलाके में खरीदार बन कर गए।
जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने अभियान के दौरान कल्पना के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंध कफ सिरफ भी बरामद किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कल्पना राय को गिरफ्तार कर लिया। आज कल्पना राय को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।