सिलीगुड़ी,21 जून। आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है।यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहने वाला है।सिलीगुड़ी के लोगों के लिए स्काई वॉचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से इस सूर्य ग्रहण को देखने की व्यवस्था की गयी है।
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए आज सुबह से ही सिलीगुड़ी पार्क के सामने एक मैदान में काफी लोग एकत्रित हो गये। जहां, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी इस अदभुत दृश्य को देखने के लिए मैदान में पहुंच गये।विभिन्न यंत्रों के माध्यम से इस ग्रहण को देखने की व्यवस्था की गयी है।
लेकिन, आसमान में काले बदल होने के कारण लोगों को थोरी सी परेशानी हुई।वहीं, इस दौरान सामाजिक दुरी व लोगों के चेहरे पर मास्क है या नहीं इस पर ध्यान दी गयी है।एसोसिएशन की तरफ से बताया गया है कि भारतवर्ष में यह ग्रहण अब 2031 साल में देखने को मिलेगा।