सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लेकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
सिलीगुड़ी महकमा इलाके को स्वच्छ रखने के लिये महकमा इलाके में कई स्थानों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट किया गया है ताकि सिलीगुड़ी महकमा के सभी इलाकों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और लिक्यूड वेस्ट मैनेजमेंट किया जा सके।
इसे लेकर आज एक बैठक की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद अरुण घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा के सभी इलाकों में जल्द से जल्द सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था की जाएगी।