सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)। अगले सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू होने वाली है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस माध्यमिक परीक्षा को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर है। परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक) विश्वचंद ठाकुर ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। डिप्टी कमिश्नर विश्वचंद ठाकुर ने कहा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सात थानों के अंतर्गत कुल 36 परीक्षा केंद्र हैं।
सभी केंद्रों पर पुलिस होगी। साथ ही यातायात सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। शहर के मुख्य केंद्रों पर करीब 25 मोटरसाइकिल मोबाइल वैन तैनात की जाएंगी। अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर जाने में देरी होगी तो उन्हें मोटरसाइकिल से केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षार्थी 100 या 2662210 डायल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।