कूचबिहार, 6 जनवरी (नि.सं.)। कूचबिहार जिले की चेंगड़ाबांधा सीमा से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने के बिस्कुट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद मनीर हुसैन है। वह बांग्लादेशी के पावना जिले के फरीदपुर का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को यह व्यक्ति चेंगड़ाबांधा इमिग्रेशन चेकपोस्ट से पासपोर्ट लेकर भारत में घुसा था। संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो 70 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
जब्त किये गये सोने का बाजार मूल्य एक करोड़ रूपये से ज्यादा है।