सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने लेदर की जैकेट के सहारे चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक चोर सहित चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिवा बर्मन उर्फ बाउ है। वहीं महिला का नाम मुन्नी देवी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 24 तारीख को प्रधान नगर थाना अंतर्गत 2 नंबर वार्ड स्थित इलाके में एक खाली घर का फायदा उठाकर चोर शिवा बर्मन ने सोने के जेवरात सहित एक लेदर का जैकेट लेकर फरार हो गया था। इधर, घर मालिक के घर आने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला। इसके बाद प्रधान नगर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गयी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बीती कल दार्जिलिंग मोड से शिवा बर्मन उर्फ बाउ को चोरी हुई लेदर जैकेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी हुए सोने के जेवरात को दार्जिलिंग मोड़ संलग्न एक सोना दुकान में बिक्री किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ स्थित उक्त सोना दुकान में अभियान चलते हुए चोरी हुए सोना के जेवरात में से 14 ग्राम सोना बरामद कर लिया। साथ ही इस मामले में दुकान की मालकिन मुन्नी देवी को भी गिरफ्तार किया। हालांकि मुन्नी देवी की पति की तलाश अब भी जारी है। इस बीच पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करते हुए 7 दिनों की रिमांड की मांग की है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सोने के जेवरात चोरी एवं खरीदने के आरोप में चोर सहित एक महिला गिरफ्तार
27
Mar
Mar