सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। सोना सफाई के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य को बिहार से प्रधान नगर और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में बाप और बेटा है। प्रधान नगर और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने अलग-अलग शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए बिहार भागलपुर से दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शंभु साह और उसका बेटा है।
दोनों बिहार के भागलपुर का निवासी है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने आज पत्रकार सम्मलेन कर कहा कि सिलीगुड़ी में सोना सफाई के नाम पर एक गिरोह लोगों को चुना लगा रहा था। जांच के दौरान उसकी टीम को एक गिरोह का नाम सामने आया। जिसे बाप – बेटा चला रहा था। जिसने सिलीगुड़ी के प्रधान नगर, भक्ति नगर और सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्रों में एक महीने में करीब 4 लोगों को चूना लगाया था।
उन्होंने कहा कि बाप शंभु साह और अपने नाबालिग बेटा के साथ भागलपुर से बाइक लेकर सिलीगुड़ी आता और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था। जिसका पर्दाफाश करते हुए प्रधान नगर और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने भागलपुर से शंभु साह और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी ले आयी है। चूंकि बेटा नाबालिग है जिस वजह से बेटे को जुवेनाइल कोर्ट के माध्यम से होम भेज दिया गया है। वही बाप शंभु को रिमांड पर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शंभु के पास से कुल 90 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है।