सो रहा था परिवार, चोरों ने नगदी व आभूषण पर किया हाथ साफ

सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड के एनजेपी भक्तिनगर देशप्रिय सारणी में चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी कर ली। वारदात के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। सुबह चोरी का पता लगने पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।


बताया जा रहा है कि चोरों का एक गिरोह सोते समय घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर स्प्रे छिड़ककर लाखों रुपए के सोने के आभूषण, नकदी और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गये।चोरी की यह घटना इलाके के निवासी असित मालाकार के घर पर हुई।मंगलवार की रात असित मालाकार और घर के अन्य सदस्य खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब वह उठे तो उसने देखा कि घर का दरवाजा और अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था।

घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें चोरी की घटना का पता चला।असित मालाकार ने बताया कि गर्मी के कारण खिड़कियां खुली रह गई थी। चोर खिड़की से अदंर आये और घर का दरवाजा खोला। हालांकि, रात में उन्हें कोई आवाज सुनाई नहीं दी।उन्हें संदेह है कि जब वे सो रहे थे तब उन पर कुछ स्प्रे किया गया था। घटना से परिवार के सदस्य और स्थानीय निवासी दहशत में हैं।इस संबंध में एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *