राजगंज, 3 जून (नि.सं.)। आज राजगंज में बाबा लोकनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। लेकिन कोरोना के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी राजगंज ब्लाॅक विभिन्न मंदिरों में सादगी तरीके से बाबा लोकनाथ की पूजा की गयी।
मंदिर कमिटी की ओर से सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी और कोरोना के नियमों का पालन कर बाबा लोकनाथ की पूजा की गई और बाबा लोकनाथ की पुण्यतिथि भी मनाई गई। राजगंज स्थित अकारीगछ लोकनाथ मंदिर के एक कार्यकर्ता असीम मजूमदार ने कहा कि हर साल कार्यक्रम के माध्यम से बाबा लोकनाथ की पूजा की जाती थी।
पूरे दिन धार्मिक समारोहों और प्रसाद का वितरण किया जाता था। वहीं, मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते थे। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के कारण कुछ भी करना संभव नहीं हो पाया है। इस बार सिर्फ पूजा की गयी है। उम्मीद है कि अगले साल हम विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से बाबा लोकनाथ की पूजा करेंगे।