नक्सलबाड़ी, 19 नवंबर (नि.सं)। एक बटन से कई कृषि कार्य। नक्सलबाड़ी के सौभित ने आधुनिक कृषि यंत्र बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता है।नक्सलबाड़ी के शारदा विद्यामंदिर के कक्षा 9 के छात्र सौभित घोष ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेले में भाग लिया था। सौभित ने विज्ञान मेले में नवीन मॉडलों में आधुनिक कृषि यंत्र, दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक और रॉकेट विज्ञान का प्लाज्मा आयनिक थ्रस्टर मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने शारदा विद्यामंदिर की ओर से सौभित को सम्मानित किया गया। शारदा विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य सुजीत दास ने कहा, हम लंबे समय से इस पुरस्कार का इंतजार कर रहे थे। यह पुरस्कार बहुत खुशी की बात है। सौभित के प्रयासों से मिली यह सफलता सभी को दिशा दिखाएगी।
