सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। सौरव चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने के बाद महानंदा एक्शन प्लान और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को फिर से शुरू करने की पहल की।
ज्ञात हो कि वाम काल के दौरान महानंदा, जोरापानी और पंचनई इन इन नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए उक्त दोनों परियोजना का काम शुरू हुआ था। हालांकि, बाद में इसे बंद कर दिया गया था। 2012 में दोबारा काम शुरू हुआ, लेकिन रुक गया था। अंततः एसजेडीए बोर्ड के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने के बाद सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के काम को अत्यधिक महत्व दिया जाएगा।
आज एसजेडीए के कार्यालय में एक बैठक की गयी। इस दौरान ग्रीन ट्रिब्यूनल के सदस्य शैबल दासगुप्ता, राज्य शहरी विकास एजेंसी (एसयूडीए), नगर निगम और एसजेडीए के अधिकारियों उपस्थित थे। बैठक के बाद अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि महानंदा एक्शन प्लान और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को अत्यधिक महत्व दिया जाएगा।
अगर ये दो परियोजनाएं पूरी हो जाती हैं तो महानंदा के साथ-साथ जोरापानी और पंचनई नदियों का प्रदूषण कम हो जाएगा। वर्तमान में एसजेडीए के तहत 83 परियोजनाएं लागू की जा रही हैं।