फूलबाड़ी, 14 मार्च (नि.सं.)। होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए फूलबाड़ी में ड्रोन से पुलिस की विशेष निगरानी चल रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक पोस्ट की पहल पर फूलबाड़ी बटतला मोड़, बटालियन मोड़ समेत विभिन्न इलाकों में निगरानी की चल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होली के दिन हादसों से बचने और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ड्रोन से इलाके पर नजर रख रही है।