मालदा, 1 जून (नि.सं.)। फिस से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक प्रवासी श्रमिक की मौत होने का मामला सामने आया है। राजस्थान से आ रहे उक्त श्रमिक की स्पेशल में मौत हो गयी। सोमवार सुबह श्रमिक का शव मालदा में लाया गया है। बताया गया है कि प्रवासी श्रमिक का नाम बुद्धू परिहार (50) है। घर मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर के 1 नंबर ब्लॉक पाड़ा का निवासी था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बुद्धू परिहार 30 वर्षों से राजस्थान के जयपुर के बीकानेर स्थित एक होटल में काम कर रहा था। गत 29 मई को सुबह 11 बजे वह राजस्थान के लालकोट रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन मेें चढ़ा था। घर आते समय चलती ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई। आज सुबह उसका शव मालदा टाउन स्टेशन पहुंचा है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में भेजा है।
मृतक के एक रिश्तेदार सरजू दास ने कहा कि कुछ दिन पहले बुद्धू परिहार टीबी से पीड़ित हो गये थे। इसके बाद लाॅकडाउन होने के कारण सभी होटल बंद हो गयी और हम लोग समस्या में पड़ गये। बाद में हम लोग 29 मई को स्पेशल ट्रेन में चढ़े थे। रात करीब 10 बजे मोगलसराई रेलवे स्टेशन में बुद्धू परिहार का निधन हो गया।
वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक नहीं बताया गया है कि उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित था या नहीं। इतना ही नहीं उसकी मौत के कारणों को पता करने के लिये उसका स्वाब संग्रह किया गया है कि या नहीं यह भी अब तक ज्ञात नहीं हो पाया है। इसके चलते उक्त प्रवासी श्रमिक के साथ लौटने वाले लोगों को लेकर इलाके दहशत फैल गई है।