सीपीएम प्रत्याशी को नामांकन पत्र जमा करने से रोका, नामांकन के अंतिम दिन राजगंज बीडीओ कार्यालय में दिखा तनाव

राजगंज,15 जून (नि.सं.)। माकपा प्रत्याशियों को नामांकन जमा देने से रोकने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ उठे है। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन राजगंज बीडीओ कार्यालय में अस्थायी तनाव की तस्वीरें समाने आई है। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है।


सीपीएम का आरोप है कि राजगंज के सुखानी अंचल के सुभाषपल्ली की स्थानीय सीपीएम की प्रत्याशी रीना दास को सत्ता धारी पार्टी तृणमूल के कुछ सदस्यों ने नामांकन दाखिल करते समय रोका। इतना ही नहीं उनसे नामांकन पत्र भी छीन लिया गया। इसके बाद सीपीएम अंचल कमिटी के सदस्यों ने राजगंज बीडीओ कार्यालय के सामने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की।

जिससे अस्थायी तनाव का माहौल देखा गया। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि विपक्षी पार्टी भ्रामक प्रचार कर रहा है। लोग मतदान करेंगे। जलपाईगुड़ी जिला और राजगंज ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस की कहीं भी मस्तानी नहीं है। इस बार जलपाईगुड़ी के लोग पंचायत चुनाव 2023 में बिना किसी बाधा के मतदान करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom