सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड स्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय को वार्ड को -ऑर्डिनेटर सरकारी कामों के लिए व्यवहार कर रहा है। यह आरोप तृणमूल कांग्रेस की तरफ से लगाया गया है।
आज इसी को लेकर नाराजगी जताते हुए 45 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया गया। 45 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रजत राय ने कहा कि सीपीएम पार्टी कार्यालय को वार्ड कोऑर्डिनेटर सरकारी कामों के लिए व्यवहार कर रहा है। पार्टी कार्यालय में सरकारी संपत्ति, जैसे कचरा रखने वाली प्लास्टिक का वालटी, सैनिटाइजर मशीन के साथ अन्य सामान भी रखे गये है।
सरकारी सामानों को एक पार्टी कार्यालय में क्यों रखा गया है। वर्तमान समय में बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ही पूरे शहर में काम काज कर रहे है। फिर एक राजनीतिक पार्टी कार्यालय में सरकारी संपत्ति क्यों रखी गई है। वहीं, सीपीएम पार्टी कार्यालय में मौजूद कंजर्वेशन विभाग के कर्मी सुबीर दत्त ने कहा कि पार्टी कार्यालय में ही लंबे समय से वार्ड देख रेख का काम चलता है।
45 नंबर वार्ड में कोऑर्डिनेटर का अपना कोई कार्यालय नहीं है। हालाकिं, एक वार्ड में एक कम्युनिटी हॉल बन रहा है। वह बन जाने के बाद वार्ड कार्यालय को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इधर, वार्ड मास्टर अहिदीप चक्रवर्ती ने कहा कि उनको ट्रांसफर कर यहां भेजा गया है। 45 नंबर वार्ड में उनको जो कार्यालय दिया गया है। उसी कार्यालय में वह काम कर रहे है।