राजगंज, 12 दिसंबर (नि.सं.)। जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर वृद्धावस्था भत्ता से नाम हटा दिया गया। जी हां, राजगंज ब्लॉक से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, राजगंज ब्लॉक अंतर्गत फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के अमाईदिघी इलाके के रहने वाले चैतू मोहम्मद का करीब एक साल से वृद्धावस्था भत्ता बंद था। वहीं, इसकी जानकारी लेने जब वह बीडीओ कार्यालय पहूंचे तो उन्हें पता चला कि वृद्धावस्था भत्ता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। सरकारी रिकार्ड में वह मर चुके है।
68 वर्षीय चैतू मोहम्मद एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते है। इधर, राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वह चैतू मोहम्मद के घर पहूंचे और उनका वृद्धावस्था भत्ता फिर से चालू करने का आश्वासन दिया।
इस विषय में चैतू मोहम्मद ने कहा कि यह भत्ता उन्हें कई सालों से मिल रहा है। लेकिन करीब 1 साल पहले उनका भत्ता अचानक बंद हो गया। उनके बैंक अकाउंट में वृद्धावस्था भत्ता के रुपये नहीं आ रहे थे।
जिसके बाद समस्या के समाधान के लिये उन्होंने अंचल कार्यालय एवं बैंक का चक्कर लगाना शुरू किया। इसके बावजूद भी कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद वह ब्लॉक प्रशासन कार्यालय पहूंचे। जहां उन्हें पता चला कि उन्हें मृत समझकर उनका नाम तालिका से हटा दिया गया है। जिन्हें सुनकर वो हैरान हो गये।
इस संबंध में राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि उन्हें जब इस विषय में मालूम हुआ तब वह वृद्ध से मिलने उनके घर पहूंचे और उन्हें जीवित पाया। जिसके बाद उनके कागजात लिए गए। उन्होंने कहा कि चैतू मोहम्मद का भत्ता जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जिससे यह गलती हुई है, उसके खिलाफ जांच की जाएगी।