इस्लामपुर, 10 मार्च (नि.सं)। ग्वालपोखर थाना के डुबकोल इलाके में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में दो की घायल होने की खबर है। मृतक की पहचान ग्वालपोखर थाना के गोवागांव इलाके के 25 वर्षीय हैदर रजा के रूप में की गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों मंगलवार की रात साहपुर से बाइक से घर लौट रहे थे। तभी डबकोल इलाके में बाइक ने अनियंत्रण होकर सड़क के किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई। इस दौरान घटनास्थल पर ही हैदर रजा की मौत हो गई। दूसरी ओर, बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस बीच, घटना की खबर मिलते ही ग्वालपोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
