सिलीगुड़ी,25 मई (नि.सं.)। सृष्टि फाउंडेशन के तत्वावधान मेें शवदाह वाहन और एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने रिबन काटकर उक्त परिसेवा का उद्घाटन किया।पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना की दूसरी लहर से कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में स्वयंसेवी संस्था सृष्टि फाउंडेशन ने कोरोना से प्रभावित मरीजों को कम खर्च में एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने की पहल की है। आज संस्था की ओर से दो शवदाह वाहन और एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी है।
गौतम देव ने कहा कि संस्था कोरोना से पीड़ित मरीजों को कम खर्च में एंबुलेंस सेवा मुहैया कराएगी। साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों को दवा और खाने की सामग्री पहुंचायी जाएगी। मैं नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए संस्था से बात करूंगा।