सिलीगुड़ी, 11 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना पुलिस ने सर्किट हाउस संलग्न एक होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी – विदेशी शराब के साथ होटल की मालकिन और दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस के इस छापेमारी से स्थानीय लोग खुश है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के बीचो – बीच उक्त होटल में शराब का अड्डा जमने से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ता था। खासकर लड़कियों को इसकी सबसे अधिक दिक्क्त होती थी। पुलिस के आज की कार्रवाई से इलाके में शांति आएगी।
वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आज उक्त होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान होटल के अंदर से देशी – विदेशी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही होटल में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक महिला सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।