सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने आज आशिघर आउट पोस्ट पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 3.5 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम कमल शेख, मोनिरुल इस्लाम, समशुल आलम और मोहम्मद मेहरुल है। जिनमें कमल शेख की पहचान नदिया, मोनिरुल इस्लाम, समशुल आलम का दक्षिण 24 परगना और मोहम्मद मेहरुल का माटीगाड़ा के निवासी के रूप में किया गया है।
एसओजी सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना के आधार पर आज दोपहर कांकाटा मोड़ में आशिघर आउट पोस्ट के सहयोगिता से अभियान चलाया गया। इस दौरान चार संदिग्ध को उक्त इलाके से पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान चारों के पास से 3.5 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य सात करोड़ रुपये आंका गया है। चारों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।