खोरीबाड़ी, 29 अगस्त(नि.सं.)। खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने अभियान चलाकर आग्नेयास्त्र के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी की 41वीं नंबर बटालियन के जवानों ने गुप्त सुचना पर बुधवार की रात पानीटंकी फ्लाईओवर इलाके में छापेमारी की। एसएसबी ने एक पिकअप वैन को रोक कर उसमें बैठे लोगों की तलाशी ली। इस दौरान एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। जिसके बाद एसएसबी ने चार लोगों को पकड़ कर खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों में विकास दास, नारायण दास और श्यामल रॉय जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके के रहने वाले हैं। जबकि चंदन रॉय धुपगुड़ी का निवासी है। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। गिरफ्तार लोगों को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की जांच के लिए रिमांड पर लेगी।