खोरीबाड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के डी कंपनी कदोमनी जोत के जवानों को स्थानीय महिलाओं, बालिकाओं ने जवानों के कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना किया।
वहीं, जवानों ने उन्हें उपहार व राष्ट्र की रक्षा का वचन दिया।इसके अलावे ‘एकल अभियान ग्राम शिक्षा मंदिर ‘ की ओर से कैंप के सभी जवानों के कलाइयों में राखी बांधी गई। इस दौरान जवानों के चेहरे में खुशी साफ़ झलक रही थी।