खोरीबाड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मदनजोत जूनियर बेसिक स्कूल में एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा की ओर से आयोजित तीस दिवसीय हेंडमेड ज्वेलरी कोर्स प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
प्रशिक्षण शिविर समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसबी की 41वीं बटालियन संदिक्षा अध्यक्षा कामिनी नेगी, कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी, डिप्टी कमांडेट अरुण वालिया, संदिक्षा के नीशू शर्मा, दीप प्रोफेशनल स्किल फाउंडेशन सिलीगुड़ी के विजय सोनार, प्रशिक्षक केया चक्रवती तथा सुमी सूत्रधार, प्रधानाध्यापक मीनाल राय, समाजसेवी रणदीप मिश्रा, स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद थे।
मिली जानकारी अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को स्वनिर्भर बनाने को लेकर कई रोजगारमुखी कोर्सों का आयोजन किया जाता है। मद्देनजर एसएसबी 41वीं बटालियन के मदनजोत में हेंडमेड ज्वेलरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे 30 युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। युवतियों को हेंडमेड ज्वेलरी से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही सामानों को बेचने के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुयों को प्रमाण पत्र दिया गया। समाजसेवी रणदीप मिश्रा ने एसएसबी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सराहनीय कार्य बताया। सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को स्वनिर्भर बनाने, परिवार के भरण पोषण सहित गांव विकास में मददगार साबित होगा।