खोरीबाड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के तत्वावधान में आज पानीटंकी में क्षत्रियलाल माध्यमिक शिक्षा केंद्र के मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
इस दौरान एसएसबी की 41वीं बटालियन के कमांडेंट सुभाष चंद्र नेगी, हरजीत राव, चंदन मिश्र, विक्टो साहा समेत अन्य लोग मौजूद थे। आज कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्कूल के छात्रों में खेल सामग्रियां वितरित किया गया।
साथ ही स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स भी शुरू किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है।