खोरीबाड़ी, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी एसएसबी बीओपी के बीआईटी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों के नाम सोनम फुंसोक (38) और तेनजिन योंडेन लामा (37) है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी बीआईटी को गुप्त सूचना मिली की तिब्बती भिक्षु की पोशाक में दो व्यक्ति नेपाल जाने के फिराक में पानीटंकी पोस्ट की ओर गए,लेकिन पानीटंकी पोस्ट में चेकिंग देखकर वापस लौट आये। इसे देखते हुए दोनों लोगों को रोककर पूछताछ की गई।
तलाशी के दौरान में सोनम फुंसोक के पास से चीन के निवासी पहचान पत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना यात्रा दस्तावेज की जेरोक्स कॉपी और भारतीय गणराज्य प्रमाणपत्र, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड,शरण प्रमाण पत्र, 200 अमेरिकन डॉलर, भारतीय मुद्रा,मोबाइल, टैब बरामद किया गया। जबकि तेनजिन योंडेन लामा के पास से नेपाल की नागरिकता, शरण प्रमाण पत्र बरामद किया गया।
इसके बाद संदिग्ध दोनों को हिरासत में लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात दोनों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। वहीं, खोरीबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।