खोरीबाड़ी, 3 मई (नि.सं.)। एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमांत इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान गौरसिंगजोत निवासी रवीन्द्र बर्मन (26), बुरागंज के बख्तरविटा निवासी लक्षीराम सोरेन (40) और अधिकारी के निवासी सुजीत मंडल (35) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमांत इलाके के खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इस दौरान वहां से तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जवानों ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से 205 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ।
बाद में एसएसबी ने तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। बरामद मार्फीन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।