खोरीबाड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मदनजोत जूनियर बेसिक स्कूल में एसएसबी की 41वीं बटालियन रानडांगा की ओर से आज तीस दिवसीय हेंडमेड ज्वेलरी कोर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसएसबी की 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी,डिप्टी कमांडेट रूपेश मधुवाल, असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास, दीप प्रोफेशनल स्किल फाउंडेशन सिलीगुड़ी के विजय सोनार, समाजसेवी रणदीप मिश्रा, सुफला बर्मन स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद थे।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तीस दिवसीय हेंडमेड ज्वेलरी कोर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया ।समाजसेवी रणदीप मिश्रा ने एसएसबी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर को सराहनीय कार्य बताया। इससे परिवार के भरण पोषण सहित गांव के विकास में मददगार साबित होगा।