खोरीबाड़ी,15 अगस्त (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के सभी कैंपों में कोविड नियमों का पालन करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। सभी कैंपों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया।
एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी, मदनजोत, रामधनजोत, भात गांव, कदोमनी जोत, निंबुगुड़ी सहित सभी कैंपों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। पानीटंकी में असिस्टेंट कमांडेट हरजीत राव, कदोमनी जोत में इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, भातगांव कंपनी केम्प में इंस्पेक्टर पल्लव दास, मदनजोत में इंस्पेक्टर प्रदीप बर्मन आदि ने झंडोत्तोलन किया।


