सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर (नि.सं.)। 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। शुक्रवार को एसएसबी की ओर से भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। बताया गया है कि आज एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर के रानीडांगा द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया।इस दौरान रानीडांगा पूर्व धनसरा जोत जनकल्याण समिति और गोजोरियो कराटे एसोसिएशन के सदस्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में एसएसबी के डीआईजी अमित कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये आम लोगों जागरूक करने के लिए उक्त रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा से शुरू हुई और मेडिकल मोड़ होते हुए पुनः सेक्टर हेडक्वार्टर पर समाप्त हुई।