खोरीबाड़ी,23 फरवरी (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीओपी बाजारुचाट गांव में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आसपास के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद दवा वितरित की गई। वहीं, शिविर में पशुओं का भी जांच की गई।इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित उचित जानकारी भी दिए।
इस अवसर पर एसएसबी की41वीं बटालियन कमांडेट (मेडिकल) डाॅक्टर रिंकू दे, सेक्टर हेडक्वाटर रानीडांगा कमांडेट (पशु)डाॅक्टर विक्टो साहा, 41वीं बटालियन डिप्टी कमांडेट ओ ओकेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेट हरजीत राव समेत अन्य जवान मौजूद थे। निःशुल्क जांच शिविर में स्वास्थ्य चेक अप कराने पहुंचे लोगों ने एसएसबी द्वारा आयोजित शिविर को लेकर सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।