नक्सलबाड़ी,12 फरवरी नि.सं. एसएसबी की 8वीं बटालियन की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड के किलाराम जोत के सूरज बाघ प्राइमरी स्कूल में सामाजिक चेतना अभियान का आयोजन किया गया। “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ”,”स्वच्छ भारत अभियान'”और एक भारत श्रेष्ठता की थीम पर विकास कार्यों और सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सामाजिक चेतना अभियान 2019-20 का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के प्रचार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी बीडीओ वापी धर, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति के अध्यक्ष, एसएसबी डीआईजी अमित कुमार, कमांडेट अरुण कुमार, असिस्टेंट कमांडेट दीपक तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सामाजिक चेतन अभियान के तहत विभिन्न विभागों की ओरसे स्टॉल भी लगाये गये थे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन गया।