खोरीबाड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को रानीडांगा 41 वीं बटालियन की पहल पर और एमएस मैनेजमेंट सर्विस के सहयोग से खोरीबाड़ी
के मदनजोत में आयोजित की गई।
रानीडांगा मुख्यालय के उपायुक्त ओकेन्द्र सिंह, मदनजोत कैंप के प्रभारी निखिल विश्वास, मृणाल रंजन राय, बिमल सिन्हा आदि उपस्थित थे।
मिली जानकारी पके अनुसार कार्यक्रम का आयोजन 66 महिलाओं के साथ किया गया है। इस शिविर में महिलाओं को सिलाई से लेकर कटिंग तक की ट्रेनिंग दी जायगी।
वही, अंतिम दिन महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इससे पहले सीमावर्ती इलाके में एसएसबी ने ज्वैलरी से लेकर इलेक्ट्रानिक ट्रेनिंग और मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की व्यवस्था की थी।

