खोरीबाड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने एक चायनीज नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चायनीज नागरिक का नाम लोबसंग नाईमा बताया गया है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली की एक चायनीज नागरिक नेपाल जाने के फिराक में भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी में है। सूचना के आधार पर पानीटंकी में एसएसबी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने भारतीय वोटर कार्ड व आधार कार्ड दिखाया।
संदेह होने पर व्यक्ति को एसएसबी पानीटंकी बीओपी लाया गया। तत्पश्चात चेकिंग के दौरान उसके पास से भारतीय वोटर कार्ड व आधार कार्ड के अलावे पैन कार्ड, चायनीज आवासीय प्रमाण पत्र, भारतीय, नेपाली व चायनीज मुद्रा, मोबाइल बरामद किया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात चायनीज को रानीगंज इमीग्रेशन चेक पोस्ट को सौंप दिया गया।
इमीग्रेशन टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया है। खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।