नक्सलबाड़ी,5 जून (नि.सं.)। तस्करी से पहले भारत-नेपाल सीमा पर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के कोटियाजोत में एसएसबी के जवानों ने 49 मवेशियों को बरामद किया है। बताया गया है कि सीमा पर गश्त के दौरान कोटियाजोत में 41वीं बटालियन के जवानों को देखकर तस्कर नेपाल भाग गए।
49 मवेशियों को बरामद किया गया है। एसएसबी ने मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।