खोरीबाड़ी,23 अप्रैल (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन अंतर्गत भात गांव कैंप में आज एसएसबी, नेपाल एपीएफ तथा नेपाल पुलिस की बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्धेश्य से अहम बैठक किया गया।
इस बैठक में कोविड-19 व सीमा पर अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसएसबी की41वीं बटालियन के भात गांव बी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्य नारायण, कदोमनी जोत डी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर बीआर दहाल, नेपाल पुलिस एएसआई एफएस लिंबू मौजूद थे। एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार बैठक में कोविड-19 को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही सीमा की सुरक्षा, आतंकवाद, तस्करी व नशे के कारोबार आदि चीजों पर अंकुश लगाने के लिए सहमति बनी। नेपाल एपीएफ व नेपाल पुलिस ने सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने को लेकर हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। मालूम हो की दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्धेश्य से बैठक का आयोजन किया जाता है।