खोरीबाड़ी, 02 जून (नि. सं.)। राष्ट्रविरोधी तत्वों व सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज एसएसबी 41वीं बटालियन के भात गांव बी कंपनी के जवानों, नेपाल पुलिस तथा नेपाल एपीएफ द्वारा सीमा क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग की गई।
संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान में एसएसबी 41वीं बटालियन के भात गांव एसएसबी बी कंपनी केम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण, नेपाल पुलिस इंस्पेक्टर डी के राय, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर बीआर दहाल के साथ दोनों देशों के जवान शामिल थे।
मिली जानकारी अनुसार कोविड – 19 को लेकर जारी लॉकडाउन के मद्देनजर सीमा पर आवागमन रोकने, आपसी समन्वय स्थापित करने व सीमा पर अवैध गतिविधि आदि को रोकने के उद्देश्य से संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया है। संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान सीमा पर स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 100/4 से 101 तक चलाया गया ।