खोरीबाड़ी,23 जुलाई(नि.सं.)।एसएसबी ने खोरीबाड़ी सीमा से एक नाबालिगा के अपहरण को समय रहते विफल कर दिया। इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी रिश्ते में मां और बेटा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी में दो लोग एक नाबालिगा को लेकर सीमा पार करने की फिराक में थे। उसी दौरान एसएसबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं। इसके बाद एसएसबी ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिगा अपहरण के आरोप में मां और बेटे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम शंकर राई और कांची राई हैं।
एसएसबी ने गिरफ्तार लोगों के पास से असम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और नेपाल की नागरिकता बरामद की है। पुलिस ने बरामद नाबालिगा लड़की को होम में भेज दिया है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। खोरीबाड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।