सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। स्वयंसेवी संगठन ‘निर्वाक आरण्यक’ ने आवारा कुत्तों के लिए नसबंदी शिविर का आयोजन किया है। संगठन ने करीब 100 स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी करने का बीड़ा उठाया है। बताया जा रहा है कि यह तीन दिवसीय शिविर सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास संलग्न बानेश्वर मोड़ के पास आयोजित किया गया है। कल शिविर का आखिरी दिन है। नसबंदी के बाद आवारा कुत्तों को उनके निर्धारित इलाके में छोड़ दिया जाएगा। इधर, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज इस शिविर का दौरा किया।
इस दिन मेयर गौतम देव ने कहा कि यह शिविर स्वयंसेवी संगठन निर्वाक अरण्यक की ओर से चल रहा है। जो एक बहुत अच्छी पहल है। सिलीगुड़ी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए इस शिविर के माध्यम से उनकी नसबंदी की जा रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
स्वयंसेवी संगठन की पहल पर आवारा कुत्तों के लिए नसबंदी शिविर आयोजित
28
Jul
Jul