सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। एसटीएफ ने एक ओर संदिग्ध केएलओ आतंकवादी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मृणाल बर्मन है। वह सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एसटीएफ ने केएलओ के एक सक्रिय सदस्य अविनाश राय को खालपाड़ा से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अविनाश से पूछताछ के बाद मृणाल का नाम सामने आया।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मृणाल हथियारों के कारोबार से जुड़ा हुआ है। मृणाल बाहर से हथियार लाकर अविनाश के साथ व्यवसायियों से रूपये लूटने के फ़िराक में था। लुटे रूपये को दोनों केएलओ फंड में भेजता। मृणाल वर्मन कुछ दिनों में केएलओ ट्रेनिंग के लिए म्यांमार जाने वाला भी था। मृणाल को एसटीएफ ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर शनिवार को सिलीगुड़ी अदलात में पेश किया है।
वहीं, एसटीएफ के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने कहा कि मृणाल को फांसीदेवा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मृणाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।