सिलीगुड़ी, 13 जून(नि.सं.)। हर साल वर्षा शुरू होते ही रास्ते में जलजमाव होने लगता है। जिसके चलते अब इलाके के लोगों ने खुद ही कलवर्ट निर्माण का कार्य शुरू किया है।
डाबग्राम-2 अंचल के पूर्व फकदईबाड़ी स्थित नीचपाड़ा इलाके के स्थानीय लोगों का आरोप है कि वर्षा शुरू होते रास्तों में जलजमाव होने लगता है।इतना ही नहीं, जल की निकासी व्यवस्था न होने से नाले का गंदा पानी भी घर में घुसने लगता है। आरोप है कि इस विषय में इलाके के भाजपा पंचायत श्री हरी नाग को बार- बार बताने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
जिसके बाद अब इस समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय लोगों ने खुद ही रास्ता निकाला है।स्थानीय निवासी नारायण मजुमदार ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात पाने और यातायात में आम लोगों को कोई दिक्कत न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस कलवर्ट का निर्माण किया जा जरा है। वहीं, पंचायत श्री हरी नाग ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसका जिम्मेदार डाबग्राम-2 नंबर अंचल के प्रधान को ठहराया है।